एक दिवसीय करियर मार्गदर्शन एवं काउंसलिंग जंगलपुर स्कूल में संपन्न

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. सुमन सिंह बघेल के मार्गदर्शन में तथा महाविद्यालय के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जंगलपुर विकासखंड डोंगरगांव में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए करियर मार्गदर्शन तथा काउंसलिंग पर एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.आर.कन्नोजे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम डॉ. अबध किशोर झा, सहायक प्राध्यापक ने 12वीं उत्तीर्ण करने बाद साइंस के विद्यार्थियों को रसायनशास्त्र के क्षेत्र में विभिन्न अवसर जैसे-बी.एससी., एम.एससी. नेट/सेट, पी.एचडी. के फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की। रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रभारी श्री अनिल चन्द्रवंशी ने विद्यार्थियों को बताया कि आप अपने रूचि के अनुसार करियर का चुनाव करें तथा उसमें सफलता के तीन मंत्र जिज्ञासा, चुनौती एवं अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री गुणवंता खरे सहायक प्राध्यापक ने रोजगार के अवसर के बारे में बताया जिसके तहत आप एक सफल उद्यमी बनकर अपने आसपास के लोगों को कैसे रोजगार प्रदान कर सकते है। डॉ. एस.आर.कन्नोजे ने 12वीं उत्तीर्ण करने बाद सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न अवसरों के बारे में जानकारी प्रदान की जैसे-बैंकिंग, रेल्वे, पुलिस, पी.ई.टी, नीट, आई.आई.टी. जेईई आदि।


कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री पुनाराम यादव ने वहां उपस्थित छात्र/छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की व्याख्याता श्रीमती भारती साहू, व्याख्याता श्रीमती नमिता गौतम उपस्थित थे, तथा कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लगभग 100 विद्यार्थियों कार्यक्रम में सम्मिलित होकर लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *