एक दिवसीय कार्यशाला – जिला व्यापार उद्योग केन्द्र

जिला व्यापार उद्योग केन्द्र, राजनांदगांव के तत्वाधान में दिनांक 04.11.2019 को बल्देव प्रसाद मिश्र उच्च. माध्य.शाला, राजनांदगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस कार्यशाला में शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के निर्देशन में लगभग 40 छात्र-छात्राएें सम्मिलित हुए। कार्यशाला में राजनांदगांव, कबीरधाम एवं बेमेतरा जिला के प्रमुख अधिकारी एवं उद्यमी सम्मिलित हुए। कार्यशाला में म्व्क्ठए डैडम् तथा ैजंतज.नच के संबंध में विस्तार से बताया गया। सेमीनार में मुख्य अतिथि के रूप में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र के महाप्रबंधक श्री जी.एस. मेश्राम तथा प्रबंधक श्री एस.के. सिंह उपस्थित थे। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियां को स्वरोजगार के प्रति रूझान पैदा करना ताकि विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पूर्ण करने के बाद अपना खुद का व्यापार शुरू कर सके। कार्यशाला में लघु उद्योग को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दी जा रही सुविधाआें के बारे में विस्तार से बताया गया। इस कार्यशाला में सम्मिलित होकर महाविद्यालय के विद्यार्थी काफी लाभान्वित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *