कैरियर की आपार सम्भावनाओं पर अतिथि व्याख्यान

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में दिनांक 30.03.2022 को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे के निर्देशन एवं समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 एजिलाबेथ भगत के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रीमती ललिता साहू, सहायक प्राध्यापक समाजशास्त्र शासकीय दिग्विजय स्नातकोŸार महाविद्यालय, राजनांदगांव विषय विशेषज्ञ के रूप में अतिथि व्याख्यान हेतु आमंत्रित किया गया। डॉ. साहू ने नेट, सेट, जे.आर.एफ., पीएससी, व्यापम व अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें? इस विषय को पीपीटी (च्तमेमदजंजपवद) के माध्यम से प्रस्तुत किया। विशेषज्ञ के द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दु जैसे-प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवश्यक योग्यता, लक्ष्य निर्धारित करना, पाठ्यक्रम का विश्लेषण, अध्ययन सामग्री का संग्रहण, समय प्रबंधन, टेस्ट सीरीज, मॉक इंटरव्यू आदि पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।
समाजशास्त्र विषय में रोजगार की आपार संभावनाओं पर व्याख्यान देते हुए कहा कि इस विषय के अंतर्गत शिक्षक, शोधार्थी, व्याख्याता सलाहकार प्रशिक्षक, सर्वेक्षण कार्यकर्ता, प्रशासनिक अािध्कारी/कर्मचारी, एनजीओ, नीति निर्माण के क्षेत्र, शासन-प्रशासन का सहयोग आदि क्षेत्रों में समाजशास्त्र के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। इस संबंध में जानकारी दी गयी। इसका लाभ अंतिम वर्ष के परीक्षार्थियों को तथा नेट, सेट, पी.एचडी. की तैयारी करने वाले परीक्षार्थियों को विशेष मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया तथा विद्यार्थियों द्वारा विषय संबंधी प्रश्न पूछा गया जिसका उŸार विषय विशेषज्ञ द्वारा दिया गया।
व्याख्यान कार्यक्रम के पश्चात समाजशास्त्र विभाग द्वारा सत्र 2021-22 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताआंे में सम्मिलित प्रतिभागियों को विशेष रूप से छŸाीसगढ़ अल्पसंख्यक आयोग द्वारा प्रतीक चिन्ह व प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। जिसे वितरित किया गया, इसके साथ-साथ एक भारत-श्रेष्ठ भारत एवं यूथ रेडक्रास इकाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र व पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.एस.आर. कन्नोजे, डॉ. स्वाति तिवारी, गुणवंता खरे, शिवेन्द्र नागपुरे, सीमा ए.लाल, कपिल सूर्यवंशी एवं महाविद्यालय के कर्मचारी व बड़ी संख्या में बी.ए., बी.कॉम एवं बी.एससी. के विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *