गोदग्राम में यूथरेडक्रास इकाई एवं समाजशास्त्र विभाग नशामुक्ति एवं वैक्सीनेशन जागरूकता कार्यक्रम

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के यूथरेडक्रास इकाई एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 05/08/2021 को महाविद्यालय का गोदग्राम कोटरासरार में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु वैकसीनेशन एवं नशामुक्ति जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉं. आई. आर. सोनवानी के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ऋषि कोर्राम एवं सचिव के सहयोग से किया गया। सर्वप्रथम यूथरेडक्रास इकाई की ओर से ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित सभी सदस्यों एवं ग्रामीण जनो को मास्क वितरण किया गया। इसके पश्चात् महाविद्यालय के एन.एस.एस. अधिकारी डॉं. एस. आर. कन्नोजे द्वारा ग्रामीणों को व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, घर, परिवार तथा गांव को स्वच्छ कैसे रखें ? ताकि किसी भी तरह की बीमारी से बचे रहेने के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इसके पश्चात् यूथरेडक्रास इकाई की संयोजक डॉं. एलिजाबेथ भगत द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण तथा अन्य बीमारियों से बचने स्वच्छता और खान-पान पर विशेष ध्यान देने हेतु ग्रामीणों से कहा। विशेष रूप से कोरोना संक्रमण का दौर जो अब तक चल रहा है उससे बचने के लिए ग्रामीणों को वैक्सीनेशन को अनिवार्य बताते हुए हाथों की साबुन से अच्छी तरह सफाई/सेनेटाइजर का उपयोग, व्यक्तिगत दूरी रखना और मास्क का उपयोग यदि मास्क नही है तो गमछे का उपयोग करने ग्रामीणों को जागरूक किया तथा गांव के प्राथमिक, माध्यमिक स्कूल के विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों को रेडक्रास इकाई की ओर से मास्क का वितरण किया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से महाविद्यालय के एन.एस.एस. अधिकारी डॉं. एस.आर. कन्नोजे, इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉं. फुलसो राजेश पटेल, ग्रंथपाल श्रीमती सीमा ए. लाल, 05 विद्यार्थी, सरपंच, सचिव, पंचायत के सदस्य तथा कोविड-19 के नियमों को ध्यान में रखते हुए कुछ संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *