महाविद्यालय में एड्स जागरूकता कार्यक्रम

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 27.02.2020 को विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. गन्धेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय द्वारा एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय की ओर से श्री जगदीश सोनी व श्री प्रधान जिला काउंसलर उपस्थित रहे। डॉ. गन्धेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चूंकि इस वायरस से युवा ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं, अतः इसके बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है, क्योंकि एड्स जैसी भयावह बीमारी की दवा का अभी तक ईजाद नहीं हुआ है, रोकथाम हेतु सावधानी ही किया जा सकता है। डॉ. एस.आर. कन्नोजे ने कहा कि अशिक्षा व अज्ञानता से यह रोग तेजी से पाव पसार रहा है, भारत के बहुत से राज्य प्रभावित है, यह एच.आई.व्ही. वायरस शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर कर देती है। यह शरीर के अंदर उसी प्रकार से रहता है जैसे धरती के अंदर पानी।
श्री जगदीश सोनी जिला काउंसलर ने कहा कि एड्स केवल चार कारणां से होता है- असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई के प्रयोग से, बिना जाँचे खून चढ़ाने से, गर्भस्थ माता से शिशु को। यह रोग हाथ मिलाने, एक दूसरे के कपड़े पहनने, साथ में खाना खाने से नहीं फैलता है। एड्स की जानकारी ही बचाव है, युवाआें को इससे सावधान रहने की अपील की। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ व अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। डॉ. एलिजाबेथ भगत प्रभारी रेडक्रास ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *