शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थियों का दिग्विजय महाविद्यालय के सेंट्रल लैब एवं वानस्पतिक उद्यान में शैक्षणिक भ्रमण

राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के, बीएससी भाग 3 के विद्यार्थियों को दिनांक 5/12 /2019 को शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, राजनांदगांव के सेंट्रल लैब का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया, इस अवसर पर छात्रों को प्रो. उषा ठाकुर, विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र, डॉ. माजिद अली , सहायक प्राध्यापक, प्राणी शास्त्र ने विभाग की प्रयोगशाला में रखें विभिन्न प्रजातियों के जीवो की जानकारी दी। डॉ. अनीता महेश्वर, विभागाध्यक्ष विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान विभाग ने, महाविद्यालय के वानस्पतिक उद्यान में संवर्धित, विभिन्न प्रजाति के पौधों, उनकी प्रकृति, पादप प्रजातियों तथा उनमें व्याप्त पादप विविधता की जानकारी प्रदान की । विद्यार्थियों को सेंट्रल लैब में रखें पीएच मीटर, इलेक्ट्रॉनिक बैलेंस, यूवी विजिबल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर, वाटर एनालाइजर, एलसीडी, फ्लेम फोटोमीटर तथा तकनीकी सुविधाओं से अत्याधुनिक विकसित विभिन्न प्रकार के प्रायोगिक यंत्रों एवं उपकरणों की विस्तार पूर्वक जानकारी, डॉक्टर माजिद अली, सहायक प्राध्यापक, प्राणी शास्त्र, डॉ. गोकुल निषाद, सहायक प्राध्यापक, रसायन शास्त्र एवं डॉ किरण जैन, अतिथि व्याख्याता, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा प्रदान गया किया गया, विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम मे सक्रियता पूर्वक भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *