पर्यावरण एवं जीवन ” विषय पर जागरुकता कार्यक्रम
राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में 02/01/2021 को संस्था प्रमुख डॉ. आई. आर. सोनवानी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन शास्त्र विभाग एवं प्राणी विज्ञान विभाग के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण एवं जीवन विषय पर ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्वागत उद्बोधन में, संस्था प्रमुख डॉ. सोनवानी ने वृक्षों की महत्ता बताते हुए कहा कि वृक्ष 10 पुत्रो के समान होते हैं , वे संपूर्ण जीवन भर मनुष्यों को केवल लाभ ही प्रदान करते हैं ,परंतु मानव अपने स्वार्थ के लिए उनका दोहन करने तथा उन्हें नष्ट करने से कभी नहीं चूक रहा और पूरी प्रकृति को नष्ट भ्रष्ट कर , विभिन्न वैश्विक पर्यावरण समस्याओं को जन्म दे रहा है । डॉ. एस.आर. कन्नौजे ने प्रकृति में विलुप्त हो रहे जीव तथा पर्यावरणीय असंतुलन पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. अवध किशोर ने झा ने विभिन्न प्रकार के प्रदूषको के रूप में, वाहनों से निकलने वाले विषैले रसायनो की जानकारी प्रदान की, जो प्रकृति को प्रदूषित कर विनाश की ओर ले जा रहे हैं। डॉ. स्वाति तिवारी ने प्लास्टिक प्रदूषको की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की, कि किस प्रकार मानव ने अपने स्वार्थ साधनों से पूरी धरा को प्लास्टिक रूपी विनाशकारी प्रदूषको से भर दिया है, जो विघटन योग्य नहीं है तथा समूचे विश्व का तथा प्राकृतिक संसाधनों का नाश कर रहा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे तथा ऑनलाइन माध्यम से, अधिकाधिक विद्यार्थियों ने इसमे जुड़कर , सहभागिता प्रदान कर, कार्यक्रम को सफल बनाया ।