प्रतियोगी परीक्षा में हिन्दी की उपयोगिता पर व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में 25 मार्च, 2022 को डॉ. निर्मला उमरे संस्था प्राचार्य के निर्देशानुसार एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष श्री गुणवंता खरे के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विषय विशेषज्ञ डॉ. बी.एन. जागृत, सहायक प्राध्यापक हिन्दी, शासकीय दिग्विजय पीजी महाविद्यालय, राजनांदगांव व्याख्यान हेतु उपस्थित हुई। प्रतियोगी परीक्षा में हिन्दी की भूमिका पर चर्चा करते हुए डॉ. जागृत ने कहा कि आज के दौर में प्रतियोगी परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। हिन्दी माध्यम के परीक्षार्थियों के लिए लोक सेवा आयोग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा में हिन्दी की उपयोगिता अहम होती है। उन्होंने हिन्दी व्याकरण, वर्ण, स्वर, व्यंजन, निबंध, मातृभाषा आदि को परिभाषा एवं उदाहरणों के माध्यम से विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा प्रतियोगी परीक्षा में अधिक से अधिक नंबर लाने के लिए हिन्दी भाषा एवं साहित्य की गहन अध्ययन करने पर जोर दिए। श्री गुणवंता खरे, सहायक प्राध्यापक हिन्दी ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. फुलसो राजेश पटेल, डॉ. एलिजाबेथ भगत, कपिल सूर्यवंशी, डॉ. आई.आर.सोनवानी पूर्व प्राचार्य व अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।