महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा छात्र-छात्राआें को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव के छात्र-छात्राआें को समाजशास्त्र विभाग की ओर से महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गन्धेश्वरी सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अभिलाषा (मूकबधिर) संस्था ठाकुर प्यारे लाल उ.मा. विद्यालय राजनांदगांव का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियां को निःसक्त बच्चों के जीवन शैली से परिचित कराना तथा समाजसेवा के क्षेत्र में योगदान देने हेतु प्रेरित करना। इसके अलावा जिला न्यायालय राजनांदगांव का शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत विशेष रूप से कुटुम्ब न्यायालय की कार्यवाही से विद्यार्थियां को अवगत कराया गया और पारिवारिक समस्या जैसे- घरेलू हिंसा जैस ज्वलन्त समस्या के कारण तथा कोर्ट के द्वारा समाधान संबंधी कार्यवाही देखा गया और इस संबंध में विस्तार पूर्वक लिखित दस्तावेज के माध्यम से विद्यार्थियां को जानकारी दी गई। इस कार्य में श्री राजेश सिंग चन्देल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता का विशेष सहयोग रहा।
इस अवसर पर डॉ. निर्मला उमरे, डॉ. नागरत्ना गनवीर, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, प्रो. सीमा पंजवानी, प्रो. मुरारी उपाध्याय तथा कला संकाय के 67 विद्यार्थी उपस्थित होकर लाभान्वित हुए।
प्राचार्य
शास. शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय
राजनांदगांव (छ.ग.)