शिवनाथ महाविद्यालय में सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रम
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 31.03.2022 को युवा उत्सव साहित्यिक एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा साहित्यिक सांस्कृतिक प्रतियोगिता प्रभारी प्राचार्य डॉ. ए.एन.माखीजा के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व निर्णायक के रूप में डॉ. अनिता शंकर, सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी) शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनांदगांव एवं प्रो. रामकुमारी धुर्वा, सहायक प्राध्यापक (म्यूजिक) शास. कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव उपस्थित रही। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों को फूलो के पौधे देकर किया गया तत्पश्चात राज्यगीत का सामूहिक गान किया गया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गीत व नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसमें एकल गान में प्रथम-अफताब, द्वितीय ऊर्वशी देवांगन, तृतीय स्थान जय किशन देवांगन। समूह नृत्य में प्रथम सौम्या बांधे, मार्ग्रेट टोप्पो तथा कविता पाठ में प्रथम-थामेन्द्र साहू, द्वितीय लाजमी शेख एवं तृतीय स्थान प्रशांत रजक ने प्राप्त किया। डॉ. अनिता शंकर ने बच्चो को प्रेरणा देने एक सुमधुर गीत प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रत्येक काम को अनुशासन में रहते हुए करना चाहिए। प्रो. रामकुमारी धुर्वा ने कहा कि संगीत से मन प्रसन्न होता है और जीवन में उत्साह बना रहता है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागरत्ना गनवीर एवं डॉ. एस.आर.कन्नोजे द्वारा किया गया एवं आभार एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. पटेल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ. भगत, सीमा ए.लाल, अनिल चन्द्रवंशी, परेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, शिवेन्द्र नागपुरे, गुणवंता खरे, सीमा पंजवानी, मोनिका महोबिया, प्रियंका साहू, अंशुल श्रीवास्तव कपिल सूर्यवंशी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।