शिवनाथ विज्ञान महविद्यालय में ’’अमृत महोत्सव’’ का आयोजन

राजनांदगांवः- शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर ’’अमृत महोत्सव’’ का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर ने छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम एवं बलिदान के बारे में संक्षेप में परिचय दिया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आई. आर. सोनवानी ने कहां कि 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में राजा-महाराजा, किसान, मजदूर, आदिवासी सभी लोगों ने भाग लेकर अंग्रेजो से टक्कर लिया। उन्होंने कहां कि स्वतंत्रता की पहली शुरूआत यहीं से होती है। महात्मा गांधी जी द्वारा चलाये गये असहयोग आंदोलन, सविनय अवज्ञा आंदोलन और भारत छोड़ो आंदोलन ने अंग्रेजो को भारत छोड़ने के लिए विवश कर दिया और हमे बहुत मेहनत और बलिदान से यह आजादी मिली। अतः हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को सदैव याद रखना है और उनसे प्रेरणा लेना है। तभी भारत में राष्ट्रीय एकता अमन और शांति की भावना प्रज्जवलित होगी और हम सब भाई चारे की भावना से रहेगें।


इस अवसर पर कार्यक्रम की संयोजक डॉ. गनवीर के निर्देशन में छ.ग. के स्वतंत्रता सेनानियों पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कुल 06 विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें पारख साहू (बी.ए. प्रथम वर्ष) प्रथम, किरण सलामे (बी.ए.प्रथम वर्ष) द्वितीय एवं जयश्री साहू (बी.एससी. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान पर रही। दिनांक 28.10.2021को छ.ग. के स्वतंत्रता सेनानियों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुल 09 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें करूणा साहू (बी.एससी. प्रथम वर्ष बायो.) प्रथम स्थान, पुष्पेन्द्र कुमार (बी.ए. प्रथम वर्ष) द्वितीय स्थान तथा थमेन्द्र साहू (बी.ए. प्रथम वर्ष) तृतीय स्थान रहे। इस अवसर पर डॉ. मखीजा, डॉ. फुलसो पटेल, डॉ. एलिजाबेथ भगत, डॉ. अनिल चन्द्रवंशी एवं बडी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाया। संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर ने सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *