सांइस काॅलेज में समाकारिता पर व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 26 सितम्बर 2019 को डाॅ. गंधेश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में गणित विभाग द्वारा विषय समाकारिता पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में शासकीय नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह के सहायक प्राध्यापक, विनय मसियारे उपस्थित थे। उन्होंने अपने व्याख्यान में फलन, आॅनटू, वन वन, होमोमाॅरफिसम एवं आइसो मारफिसम, आटोमारफिसम के बारे में विस्तृत रूप से समझाया एवं नेट सेट में किस प्रकार प्रश्न पूछे जाते है इस बारे में बताया। उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि परसनाॅलिटी डेवलप कैसे करें यह भी बताया। बी.एससी. छात्र/छात्राओं ने व्याख्यान में अधिकाधिक संख्या में भाग लिया। विद्यार्थियों के लिए यह व्याख्यान बहुत ही प्रभावशाली एवं प्रेरणास्त्रोत था। अंत में विभागाध्यक्ष श्रीमती निर्मला जैन द्वारा ध्यान्यवाद ज्ञापित किया गया।