जल संरक्षण संवर्धन पर व्याख्यान

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में महाविद्यालय में जल शक्ति अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़े में दिनांक 04.09.2019 को जल संरक्षण एवं संवर्धन विषय पर प्रो. के.के. द्विवेदी, शासकीय कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव का व्याख्यान डाॅ. निर्मला उमरे, प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। सभा को संबोधित करते हुए डाॅ. उमरे प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि जल ही जीवन है, जल ने हमें नई सभ्यता दी, शरीर के प्रत्येक भाग में 70 प्रतिशत जल है, 97 प्रतिशत पानी समुद्री जल के रूप में है, 02 प्रतिशत बर्फ के रूप में जमा है, मात्र 01 प्रतिशत पानी पेयजल के रूप में मौजूद है। बढ़ती जनसंख्या के सामने कम पड़ते जा रही है। जल की कमी बुरे से बुरे दिन दिखा सकता है। प्रो. के.के. द्विवेदी मुख्य वक्ता ने कहा कि जल से शांति व शक्ति मिलती है, बड़े-बड़े उद्योग चलते है, हर घर में वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से जल का संचयन किया जा सकता है। बूंद-बूंद जल बचाकर मानवता का परिचय दें। आने वाला युद्ध यदि होगा तो जल के लिए ही होगा। डाॅ. एस.आर.कन्नोजे, रासेयो अधिकारी ने कहा कि धरती में छेद करो और पानी निकालो की प्रवृत्ति ने धरती को खोखला कर दिया है। आने वाला समय मुश्किल भरा होगा, हम बूंद-बूंद जल बचाये और जल से भरा जहान बनाये। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाॅफ एवं अधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *