शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में दिनांक 05 जून 2022 को प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. निर्मला उमरे प्राचार्य ने कहा कि इस बार का विषय है-‘केवल एक पृथ्वी।’ धरती हमारी माता है अपने मां के प्रति पुत्रवत व्यवहार रखना है, धरती को संजो कर रखें, ये हमें अन्न, जल व वायु प्रदान करती है तथा पेड़ पौधों को अपने कोख में स्थान देती है, सब मिलकर धरती को हरियाली की चादर ओढ़ायें, धरती को विरान होने से रोके, धरती बचेगी तो हम बचेंगे। डॉ. एस.आर.कन्नोजे रासेयो अधिकारी ने कहा कि धरती में सभी जीवों का अपना महत्व है, इको सिस्टम के तहत सभी जीव खाद्य श्रृंखला में एक-दूसरे से जुड़े हुए है, हमें हरहाल में जैव विविधता को बनाये रखना है, यदि हम जीवन शैली में सुधार कर लें तो धरती में हरियाली बढ़ेगी, बढ़ते प्रदूषण दूर होंगे, दूषित जल स्रोत में सुधार होगी प्रकृति के साथ सामंजस्य बना रहेगा। महाविद्यालय परिसर में पांच फलदार पौधे लगाये गये तथा वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।
द्यार्थियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता जगाने के दृष्टि से निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विषय- केवल एक पृथ्वी रखा गया। छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। वनस्पति विज्ञान व प्राणीविज्ञान के तत्वाधान में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कु. करूणा साहू, बी.एससी भाग-एक बायो, द्वितीय कु. ईशिका गुनवानी बी.ए. भाग-दो व तृतीय कु. सुरभि देवांगन, बी.एससी. भाग-दो गणित रही। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम कु. अंजली रजक बी.कॉम-तीन द्वितीय कु. सुरभि देवांगन बी.एससी भाग-दो गणित, तृतीय अजय कुमार साहू बी.एससी.भाग-तीन बायो रहे।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम कोटरासरार में पर्यावरण जागरूकता सभा का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री ऋषि कोर्राम, सरपंच ग्राम पंचायत रहे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. एस.आर.कन्नोजे रासेयो अधिकारी ने कहा कि केवल पृथ्वी ग्रह पर ही जीवन संभव है अन्य ग्रह पर नहीं, इसलिए पृथ्वी को सहेज कर रखें, इसकी देखभाल करें, प्रदूषण न फैलायें, प्लास्टिक कचरा न फेंके। श्री परमेश्वर वर्मा गणित विभाग ने कहा कि तेजी से विलुप्त हो रहे जीव जन्तु चिंता का विषय है, हमने इनके प्राकृतिक आवासों को काफी नुकसान पहुंचाया है। हमारे पर्यावरण मित्र जीव एक-दूसरे को खा कर प्रकृति का संरक्षण करते है। श्री कपिल सूर्यवंशी हिन्दी विभाग ने कहा कि मानव ने प्राकृतिक संसाधानों को नुकसान पहंचाया है, पेड़ से हमें जीवन भर की आवश्यक वस्तुऐं प्राप्त होती है फिर भी हम पेड़ के महत्व से अंजान है। सभी मिलकर धरती को संवारे, उनके सौंदर्य को लौटायें, इसी मंे मानव की भलाई है।
इस अवसर पर श्री मोहन लाल साहू, उपसरपंच, श्री तारण साहू, पूर्व सरपंच, महिला समूह व अधिक संख्या मंे ग्रामीणजन उपस्थित रहे।