कोरोनावायरस जागरूकता कार्यक्रम
राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में विज्ञान विभाग की ओर से 6 मार्च 2020 को, कोरोनावायरस जानकारी ही बचाव, विषय पर, संस्था प्राचार्य, डॉ. गंधेश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्राचार्य डॉ गंधेश्वरी सिंह ने, अपने उद्बोधन में कहा कि इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई, अब यह संक्रमण तेजी से पूरे विश्व में पांव पसार रहा है, तथा संपूर्ण मानव समुदाय पर अपना हानिकारक प्रभाव डालते हुए, अपनी चपेट में ले रहा है, अतः हमें पूर्ण सावधानी बरतना है, तथा इसके संक्रमण से बचना है । डॉ. एस. आर. कन्नोजे विभागाध्यक्ष, प्राणी शास्त्र, ने अपने व्याख्यान में बताया, कि यह वायरस जीवित एवं अजीवित के बीच की कड़ी है । अजीवित माध्यम से, वह जीवित मानव शरीर में प्रवेश कर अपना दुष्प्रभाव दिखा रहा है । डॉ. स्वाति तिवारी, विभागाध्यक्ष, वनस्पति विज्ञान एवं डॉ. अवध किशोर झा, विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र, कोरोना वायरस द्वारा होने वाले रोगों से सुरक्षित रहने संबंधी उपायों पर अमल करने हेतु जानकारी प्रदान की । इस अवसर पर महाविद्यालय के अनेक अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।