महाविद्यालय के नवगठित जनभागीदारी समिति का परिचयात्मक बैठक
आज दिनांक 29.02.2020 को महाविद्यालय की जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता के परामर्श उपरान्त महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. गन्धेश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में नवगठित जनभागीदारी समिति की बैठक दोपहर दो बजे से आयोजित की गई। बैठक में जनभागीदारी समिति के निम्न सदस्य डॉ. आनन्द वर्गीस, श्री सागर ताम्रकार, श्री मोहसिन कुरैशी, श्री राहुल देवांगन, श्री शिवम गढ़पायले, श्री मयंक सोनी, श्री प्रवीण गुप्ता, श्री हेमराय साहू, श्री पवन तिवारी, श्री मुकेश पठारी, श्री गरूण विक्रम सिंह, श्री तौसिफ अहमद गोरी, श्री संदीप जयसवाल आदि उपस्थित थे।
सर्वप्रथम प्राचार्य ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का महाविद्यालय परिवार की ओर से स्वागत एवं अभिनन्दन किया तथा समिति के सदस्यां का परिचय महाविद्यालय स्टॉफ से कराया। तत्पश्चात महाविद्यालय के विकास हेतु समिति से सहयोग की आशा व्यक्त की।
श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता- अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने कहा कि महाविद्यालय में अधिकतर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्र से हैं, सुविधा के अभाव में इनका अध्यापन कार्य प्रभावित हो रहा है, अतः सभी सदस्यां को निःस्वार्थ रूप से महाविद्यालय के विकास कार्य को सम्पन्न कराना है। महाविद्यालय में आगामी पाँच वर्षों में बहुत कुछ करने की सम्भावना है, साथ ही कॉलेज के नाम में विज्ञान के साथ कला एवं वाणिज्य जुड़वाने के लिए सभी सदस्यां से सहयोग की अपील की। डॉ. आनंद वर्गीस- सदस्य जनभागीदारी समिति ने अध्यक्ष महोदय को धन्यवाद किया, कोई भी कार्य असम्भव नहीं है, यदि प्रतिज्ञा कर ले तो हर काम सम्भव हो सकता है। सभी कार्य मिलकर करेंगे तो निश्चित ही सफलता मिलेंगी। श्रीमती जानकी रंगारी- सदस्य व पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनभागीदारी अध्यक्ष जी ने अपनी जमीन स्वयं तैयार किये हैं, जुझारू हैं निश्चित ही सफलता मिलेगी। इस महाविद्यालय में विकास की बहुत सम्भावनाएँ हैं। श्रीमती बुद्धिमित्रा वासनिक- सदस्य ने कहा कि सहयोग तथा विकास करने की बात की है। मुठ्ठी की ताकत बहुत होती है, शिक्षकां की कमी को पूरा करने हेतु प्रयास किया जायेगा तथा मुख्यमंत्री तक बात पहुंचायी जायेगी। विप्लव शर्मा-समाजसेवी ने कहा कि कॉलेज का विकास हम सभी मिलकर करेंगे।
अंत में जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता ने देश भक्ति गाना सुनाया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नागरत्ना गनवीर ने किया तथा प्रो. अनिल चन्द्रवंशी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टॉफ श्रीमती निर्मला जैन, डॉ. निर्मला उमरे, डॉ. एस.आर. कन्नोजे, डॉ. ए.एन. माखीजा, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, डॉ. एलिजाबेथ भगत, सुश्री स्वाति तिवारी, डॉ. संगीता गुप्ता, सीमा पंजवानी, मुरारी उपाध्याय, शिवेन्द्र नगपुरे, मोनिका महोबिया आदि उपस्थित थे।