शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विषय पर अतिथि व्याख्यान
शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय मे 6 जनवरी 2019 को, वनस्पति विज्ञान विभाग के माध्यम से, डॉ. गंधेश्वरी सिंह, संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में एवं प्रो. स्वाति तिवारी , वनस्पति विज्ञान विभाग , विभागाध्यक्ष, के निर्देशन में अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया । जिसमें शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के, वनस्पति विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक, डॉ त्रिलोक देव अतिथि व्याख्याता के रूप में आमंत्रित थे । डॉ. त्रिलोक देव द्वारा बीज प्रसुप्ति एवं बीज अंकुरण विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया गया ।
डॉ. गंधेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य के, प्रेरणास्पद उद्बोधन के पश्चात, डॉ त्रिलोक देव, विषय विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए, बीच प्रसुप्ति के कारण, बीज प्रसुप्ति पर प्रभाव डालने वाले कारक, बीज के अंकुरण के लिए आवश्यक तत्व, बीज प्रसुप्ति निवारण के लिए जैविक एवं रसायनिक विधियों एवं तकनीक से अवगत कराया । इस प्रकार बीजों को पादप जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण वाहक के रूप में होने की जानकारी प्रदान की गई । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. एस आर. कन्नोजे, विभागाध्यक्ष प्राणी विज्ञान विभाग एवं एवं डॉ. अवध किशोर झा, विभागाध्यक्ष, रसायन शास्त्र विभाग एवं अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों के प्रश्नों का विषय विशेषज्ञ द्वारा समाधान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।