शिवनाथ कॉलेज में कोरोना वायरस से बचाव एवं जल संरक्षण पर प्रतियोगिता
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. आई.आर.सोनवानी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संयोजक डॉ. नागरत्ना गनवीर तथा डॉ. एलिजाबेथ भगत के द्वारा कोराना वायरस से बचाव एवं जल संरक्षण कार्यक्रम का (ऑनलाईन) आयोजन दिनांक 25.05.2021 को किया गया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु जनजागरूकता के तहत दो डॉक्टरों की टीम, डॉ. उदय कुमार धाबर्डे एवं डॉ. दीपक घोरमोडे द्वारा व्याख्यान कराया गया तथा कोरोना वायरस से रोकथाम विषय पर निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 25-27 मई, 2021 को ऑनलाईन किया गया। कोरोना वायरस पर चित्रकला प्रतियोगिता में डुगेश्वर कुमार, (बी.एससी. भाग-तीन) प्रथम स्थान तथा मीनाक्षी साहू (बी.एससी. भाग-दो) द्वितीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में मीनाक्षी साहू प्रथम तथा चंचल मंडावी (बी.ए.भाग-एक) द्वितीय रही।
इसी प्रकार जल संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता में संजना साहू, (बी.ए. भाग-एक) प्रथम तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में ईशिका गुनवानी (बी.ए.भाग-एक) ने प्रथम एवं संजना साहू (बी.ए. भाग-एक) द्वितीय तथा शिरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य द्वारा सभी को बधाई दी गईं