25 जनवरी 2019 को महाविद्यालय में मतदाता दिवस का आयोजन

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में 25 जनवरी 2019 को मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. गन्धेश्वरी सिंह ने कहा कि लोकतंत्र का मजबूत आधार जनता है। जनता ही सरकार बनाती है अतः जनता को जागरूक रहकर मतदान करना चाहिए। उसे किसी भी प्रकार के प्रलोभन में नहीं आना चाहिए, न ही व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए वोट देना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को यह शपथ लेनी चाहिए कि वह बिना किसी जाति भेद, सांप्रदायिका की भावना से उपर उठ कर निष्पक्ष प्रतिनिध चुने। उन्होंने कहा कि आज मतदाता को जागरूक करने की आवश्यकता इसलिए पड़ रही है क्योंकि आजादी के 72 वर्षों बाद भी वोटिंग का प्रतिशत 70 से 75 तक ही है। मतदाता अपने वोट के मूल्य को आज भी नहीं पहचान पाता है, परिणामतः कई जगह वोटिंग कम होती है। कही पर वोटिंग बहिस्कार किया जाता है, तो कही लोभ लालच में आकर मतदाता गलत प्रतिनिधि का चुनाव कर लेता है। प्राचार्य द्वारा सभी प्राध्यापकों, विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। नोडल अधिकारी डॉ. नागरत्ना गनवीर ने नए मतदाताओं के पंजीयन संबंधी जानकारी दी और मतदान के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे मतदान के प्रति खुद जागरूक रहे एवं अपने पड़ोस मोहल्ले, गांव के लोगों को मतदान की अनिवार्यता को समझायें। डॉ. एस.आर.कन्नोजे ने कहा कि हम एन.एस.एस. के माध्यम से गांवों में भी मतदाओं को जागरूक करने की अलख जगाते है।

National Voter’s Day Celebration


इस अवसर पर डॉ.ए.एन.माखीजा, डॉ.एलिजाबेथ भगत, डॉ.फुलसो राजेश पटेल, प्रो. अनिल चन्द्रवंशी, प्रो.स्वाति तिवारी सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। तत्पश्चात मतदाताओं को जागरूक करने महाविद्यालय से श्री गोविंद राम निर्मलकर ऑडिटोरियम तक जोशीले नारों के साथ रैली निकाली गई। ऑडिओरियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन में नोडल अधिकारी को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र एवं कैम्पस अंबेसडर चन्द्रकुमार एवं अजय को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *