राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर ग्राम कोटरासरार – स्वच्छता के लिये युवा

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव के रासेयो इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम कोटरासरार में दिनांक 08 से 24 अक्टूबर 2019 तक ‘‘स्वच्छता के लिये युवा’’ शीर्षक के तहत आयोजित किया गया। डॉ. गंधेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं डॉ. एस.आर.कन्नोजे रासेयो अधिकारी के निर्देशन में आयोजित शिविर में विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया गया। दिनांक 18.10.2019 को शिविर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री तारन साहू, पूर्व सरपंच, कोटरासरार तथा अध्यक्षता श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, अध्यक्ष महाविद्यालय जनभागीदारी समिति रही। सभा को संबोधित करते हुए डॉ. गंधेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य ने कहा कि शिविर से छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा, ये विद्यार्थी स्वच्छता के महत्व से गांव वालों को अवगत करायेंगे, समय पर पाबंद रहकर दिनचर्या को पूर्ण करेंगे, रासेयो प्रतिकूल परिस्थिति में रहकर जीना सिखाता है। श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि पर्यावरण में हो रहे प्रदूषण चिंता का विषय है, प्रदूषण को दूर करने में शिविरार्थी अपना योगदान देंगे, जल के संरक्षण व प्लास्टिक उन्मूलन पर जागरूकता जगायें, प्लास्टिक के स्थान पर थैला का उपयोग करें। मुख्य अतिथि श्री तारन सिन्हा ने कहा कि सेवा कार्य जीवन में महत्वपूर्ण है, शिविरार्थी गांव में रहकर गांव की समस्याओं से अवगत होंगे। इस अवसर पर श्री जनक सिन्हा, सरपंच व पदाधिकारी तथा ग्रामीणजन, महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहें। डॉ. एस.आर.कन्नोजे रासेयो अधिकारी ने शिविर में किये जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। जनजागरूकता हेतु रैलियों का आयोजन किया गया।
परियोजना कार्य के तहत ग्रामीणजनों के सहयोग से 9 ट्रेक्टर कचरा गांव से बाहर निकाला गया, गलियों व बोरिंगों की सफाई, तालाबों की साफ-सफाई की गई, स्कूल परिसर तथा खेल मैदान की साफ-सफाई कार्य किया। गली में कचरा नहीं फेकने हेतु समझाईश दिया गया, इससे होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। घर-घर जाकर शौचालय की स्थिति को देखा गया, इससे होने वाले नुकसानों से अवगत कराया गया। घर-घर जाकर शौचालय की स्थिति को देखा गया, उसके महत्व बतलाये गये तथा खाने से पहले व शौच के बाद हाथ धोने के तरीके बतलाये गये। बौद्धिक चर्चा कार्यक्रम के तहत दिनांक 19.10.2019 को प्रो. के.के. द्विवेदी, शासकीय कमला देवी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव ने ‘‘जल के महत्व, संरक्षण व संवर्धन’’ पर चर्चा किया। उन्होंने कहा नदियां जहां से भी गुजरी, नई संस्कृति को जन्म दिया, बदले में हमने विष दिया, धरती में जल सीमित है, सोच समझकर जरूरत के हिसाब से खर्च करें जल प्रकृति का अनमोल उपहार है, हमज ल से भरा जहांन बनाने में अपना योगदान दे।
दिनांक 20.10.2019 को ‘‘राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान’’ पर मो. बसीर जिलानी, रासेयो अधिकारी, शास. उ.मा.विद्यालय दनगढ़ ने कहा कि स्वयं में बदलाव लाये तभी समाज बदलेगा, शुरूआत स्वयं से करें। श्री आलोग मिलिंद, रासेयो अधिकारी, शास.उ.मा.शाला छछानपहरी ने कहा कि स्वच्छता ईश्वरीय देन है, स्वच्छ रहने से शारीरिक व मानसिक शांति मिलती है। दिनांक 21.10.2019 को ‘‘प्लास्टिक उन्मूलन’’ विषय पर श्री सांकरे प्रधानपाठक शास.पूर्व मा.शाला ने कहा कि हल्का, मनभावन, रंगीला दिखने वाला प्लास्टिक हमारे जीवन में जहर घोल रहा है, सिंगल यूज प्लास्टिक का न स्वयं उपयोग करे बल्कि इसका बहिष्कार करने हेतु जनजागरूकता जगाये। दिनांक 22.10.2019 को ‘‘मतदाता जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण’’ विषय पर बोलते हुए डॉ. नागरत्ना गनवीर, सहायक प्रध्यापक ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूत कड़ी जागरूक मतदाता है, सही प्रत्याशी का चयन कर वोट दे, लालच में आकर नहीं, नही ंतो पछताना पडे़गा, शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें। महिला सशक्तिकरण विषय पर डॉ. फुलसो राजेश पटेल, सहायक प्राध्याक व स्वाति तिवारी, सहा.प्राध्याक ने कहा कि आज कोई भी क्षेत्र में ऐसा नहीं है जहां महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो। देश की आधी अबादी देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। दिनांक 23.10.2019 को ‘‘चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास’’ विषय पर सार्थक चर्चा करते हुए श्री हरिश गांधी, गायत्री परिवार राजनांदगांव ने कहा कि सादा जीवन और उच्च विचार ही जीवन को महान बनाते है, हमारे महापुरूषों ने जो जीवन जिया वह हमारे लिये अनुकरणीय है। युवा देश के कर्णधार है, वर्तमान में युवा नशे के गिरफ्त में है, नशा मुक्ति समाज बनाने में अपनी भूमिका निभाये, जनमानस में बुराईयों से लड़ने की हिम्मत पैदा करें।

दिनांक 24.10.2019 को शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री नरेश कुमार साहू, भूतपूर्व सैनिक तथा अध्यक्षता श्री तारन साहू पूर्व सरपंच कोटरासरार रहे। डॉ. गंधेश्वरी सिंह संस्था प्राचार्य ने कहा कि जीवन में स्वच्छता को महत्व दे, शौचालय का उपयोग करें, स्वच्छता अपनाने से बीमारियों दूर होती है, जल को स्वच्छ रखें, स्वच्छता पर ध्यान दें। डॉ. निर्मला उमरे, सहायक प्राध्यापक ने कहा कि एकता में शक्ति होती है, बड़े से बड़े काम किया जा सकता है। श्री नरेश साहू मुख्य अतिथि ने कहा कि अथक परिश्रम से सफलता मिलती है, उन्होंने पेड़ पौधों को बचाने की अपिल की। श्री तारण साहू कार्यक्रम अध्यक्ष ने कहा कि शिविरार्थियों ने श्रमदान करके श्रम के महत्व को बतलाया है, छात्रों ने गांव को स्वच्छ व निर्मल बनाने का आव्हान किया है। श्री जनक सिन्हा सरपंच ने कहा कि शिविर हेतु महाविद्यालय ने इस गांव को चुना उसके लिये आभार जताया, शौचालय की स्थिति को निकट से देखा, सर्वे भी किया। इस अवसर पर डॉ. धनराज साहू, श्री भागवत साहू श्री डी.एस.सिन्हा श्री बलीराम साहू श्री साकरे व पदाधिकारी व महाविद्यालय परिवार तथा महिला समूह व अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
ग्रामीणों की ओर से शील्ड व पेन दिये गये, रासेयो द्वारा प्राथमिक व मिडिल शाला में कराये गये प्रतियोगिता के पुरस्कार दिये गये। स्कूल परिसर में 4 पौधे लगाकर सुरक्षा व्यवस्था भी किया गया। शिविर में किये गये कार्यों की जानकारी डॉ. एस.आर.कन्नोजे, रासेयो अधिकारी ने दी। शिविर को सफल बनाने में छात्र निलेश साहू दलनायक, चैतन्य नेताम व गुलेश्वर लारिया उपदलनायक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *