NSS Special Camp at Rampur Rajnandgaon
दिनांक 02 से 08 अक्टूबर 2018 तक गोद ग्राम रामपुर राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर लगाया गया, उद्घाटन श्री दिनेश गांधी, पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत रहे। अध्यक्षता श्री किशोर यादव सरपंच ने की शिविर के दौरान छात्रों ने ‘‘स्वच्छता के लिए युवा’’ के तहत गांव के गली, स्कूल, सड़क, परिसर, तालाबों की साफ-सफाई की, शौचालय के उपयोग व हाथ धुलाई के बारे में बतलाया गया। बौधिक चर्चा के तहत बेटी-बचाव, बेटी पढ़ाव, पर्यावरण जागरूकता, नशा उन्मूलन, प्लास्टिक जहर, स्वच्छता अभियान, चरित्र व व्यक्तित्व निर्माण कर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की गई। शिविर समापन के मुख्य अतिथि डाॅ. सुमन सिंह बघेल, प्राचार्य शासकीय कमला देवी राठी महिला महाद्यिालय राजनांदगांव रहीं। अध्यक्षता डाॅ. गंधेश्वरी सिंह, प्राचार्य शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव ने की शिविर के अनुभव छात्रों ने सुनाये, डाॅ. एस.आर.कन्नोजे, रासेयो अधिकारी ने 50 लोगों के भागीदारी एवं उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी।