डॉ. अंजना ठाकुर ने संघीय व्यवस्थापिका पर दिया व्याख्यान

राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनाँदगाँव में दिनांक 04 मार्च 2022 को प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे के मार्गदर्शन एवं राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. नागरत्ना गनवीर के नेत्त्व में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉ. अंजना ठाकुर प्राध्यापक राजनीति विज्ञान, शासकीय दिग्विजय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव ने संघीय व्यवस्थापिका पर विस्तृत व्याख्यान दिये। भारत में स्वतंत्रता पूर्व व पश्चात की पृष्ठभूमि, भारतीय सरकार के अंगो-व्यवस्थापिका, कार्यपालिका तथा न्यायपालिका के संगठन तथा कार्यों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने भी लोकसभा, राज्यसभा, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, वयस्क मताधिकार, निर्वाचन प्रक्रिया, प्रस्तुत किया। प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे ने कहा िकइस तरह कि बौद्धिक चर्चा से विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं तथा प्रेरणा मिलती है। राजनीति विज्ञान विभागध्यक्ष डॉ. नागरत्ना गनवीर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वर्तमान में रूस, युक्रेन युद्ध में भारत की तटस्थता सराहनीय है। इस अवसर पर महाविद्यालय में वर्षभर आयोजित सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रम मानव अधिकार दिवस, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अंत में डॉ. फूलसो राजेश पटेल सहायक प्राध्यापक ने धन्यवाद व आभार प्रकट किये। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. एलिजाबेभ भगत, गुणवन्ता दास खरे, कपिल सूर्यवंशी, परमानंद बंधे व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे इस प्रकार कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *