शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में ” स्वयं ” पोर्टल संबंधी कार्यक्रम का आयोजन

राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव मे, संस्था प्रमुख, डॉ. सुमन सिंह बघेल, प्राचार्य के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम की आयोजन सचिव डॉ. स्वाति तिवारी द्वारा, 12/07/2022 को, भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद की सहायता से तैयार किया गया, ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल ” स्वयं ” के संबंध में, ऑनलाइन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में, मानव संसाधन विकास विभाग, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सहायक प्राध्यापक, डॉ. अरविंद अग्रवाल रहे।
डाॅ. अग्रवाल ने अपने उद्बोधन मे बताया कि ” स्वयं ” पोर्टल एक ऐसा ऑनलाइन लर्निंग पोर्टल है, जो विद्यार्थियों के लिए निशुल्क है, तथा इसके माध्यम से हायर एजुकेशन स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक, कई पाठ्यक्रम उपलब्ध है। इसका उद्देश्य अधिगमकर्ता को, डिजिटली, उच्च गुणवत्ता का ऑनलाइन एजुकेशन उपलब्ध कराना है। हमारे समाज में कई लोग ऐसे हैं, जो दूरगामी क्षेत्र में, निवास करने के कारण, एवं शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने की स्थिति तथा कई महिलाएं एवं पुरुष विभिन्न कार्य, एवं परिस्थितियों के चलते अपनी शिक्षा जारी नहीं रख पाते तथा साथ ही कई लोग अर्थोपाजन हेतु, विभिन्न व्यवसाय से जुड़ जाने के कारण, शिक्षा को जारी नहीं रख पाते, वे स्वयं पोर्टल में, अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर, इसके द्वारा संचालित विभिन्न पाठ्यक्रम में से, किसी भी पाठ्यक्रम का, स्वेच्छा से चयन कर, उस में दाखिला ले सकते हैं तथा संबंधित पाठ्यक्रम को पूर्ण कर, इसकी परीक्षा में सम्मिलित होकर, इसके विभिन्न प्रकार के सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ उठा सकते हैं।
डॉ. अग्रवाल ने अपने व्याख्यान के माध्यम से जानकारी प्रदान की, कि स्वयं पोर्टल क्या है, इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किस प्रकार किया जा सकता है, इसके विभिन्न प्रकार के, कौन-कौन से सर्टिफिकेट कोर्स हैं, तथा उनके पाठ्यक्रम, एवं परीक्षा पद्धति किस प्रकार की है।
इस प्रकार डॉ अरविंद अग्रवाल द्वारा ” स्वयं ” पोर्टल के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान की गई । कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने, डॉ अग्रवाल से,अनेक प्रश्न कर, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. स्वाति तिवारी द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन सुश्री पुण्य प्रदा सिंह, सहायक प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने ऑनलाइन जुड़कर, कार्यक्रम को सफल बनाने में, अपना सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *