सांइस कॉलेज में स्वास्थ्य संबंधी नेत्र रोग विशेषज्ञों का व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 17 सितम्बर 2019 को डॉ. निर्मला उमरे प्रभारी प्राचार्य के मार्गदर्शन में यूथ रेडक्रास इकाई द्वारा नेत्र रोग एवं सुरक्षा संबंधी जानकारी शासकीय अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद लोहिया एवं डॉ. यामिनी रावटे द्वारा व्याख्यान एवं परामर्श दिया गया। डॉ. विनोद लोहिया नेत्र रोग विशेषज्ञ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आंखों में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की विकृति आ जाती है, जिसका समय पर ईलाज जरूरी है। विटामिन ए की कमी से होने वाले रंतौधी रोग जिसमें रोगी को कोई वस्तु दिखाई नहीं देता, मोतियाबिंद (कटेरेक्ट) जिसमें लेंस में धुंधलापन आ जाता है, लैंस को साफ कर रोगी को ठीक किया जा सकता है। निकट दृष्टि दोष व दूर दृष्टि दोष तथा वर्णान्धता (कलर ब्लाइंडनेस) जिसमें रोगी रंगों की पहचान नहीं कर सकता, इसके अलावा आंखों में होने वाले बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया और व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने हेतु जोर दिया। डॉ. यामिनी रावटे नेत्र रोग विशेषज्ञ ने कहा कि नेत्र रोग जांच (परीक्षण) की सुविधा जिला चिकित्सालय में है। उन्होंने नेत्रदान के विषय में विस्तार से बताया। आंखों को रोगमुक्त रखने हेतु कि विटामिन ए तथा प्राकृतिक खाद्य पदार्थों का सेवन नियमित रूप से करें। उन्होंने आंख को समय-समय पर ठंडे पानी से धोने कहा तथा रेटिना का विशेष ध्यान रखने कहा।
प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि नेत्र अनमोल है, आंख है तो जान है जहान है, नेत्र की समय-समय पर जांच जरूरी है, चश्में के नम्बर की जांच जरूरी है। विद्यार्थी आंखों के बारे में सजग रहें। इस अवसर पर डॉ. एस.आर.कन्नोजे, रा.से.यो. अधिकारी, डॉ. फुलसो राजेश पटेल, डॉ. एलिजाबेथ भगत रेडक्रास प्रभारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।