एक दिवसीय कार्यशाला – LIFE SKILL
दिनांक 08.11.2019 को दैनिक भास्कर समाचार पत्र एवं जिलेट ग्रुप द्वारा शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला संस्था के प्राचार्य डॉ. गन्धेश्वरी सिंह के मार्गदर्शन एवं रोजगार एवं मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में सम्पन्न किया गया। इस कार्यशाला में दैनिक भास्कर एवं जिलेट ग्रुप के तरफ से मुख्य वक्ता के रूप में आकाश छिब्बर सॉफ्ट स्कील ट्रेनर, आरूप ठाकुर इवेन्ट मैनेजर, शाहिद खान एवं एम. कोटि उपस्थित थे। इस कार्यशाला में आकाश छिब्बर ने अपने संबोधन में बताया कि लाईफ में आगे बढ़ने के लिए क्या-क्या स्कील की जरूरत पढ़ती है, उसके बारे में विस्तार से बताया। कार्यशाला में Appriance, Body Language, Communication, Eye Contract आदि के बारे में विस्तृत रूप से बताया। अगर आप जॉब के लिए एप्लाई कर रहे हां तो इन स्कील को ध्यान में रखने से सामने वाले को प्रभावित किया जा सकता है। कार्यशाला में महाविद्यालय के काफी छात्र-छात्राएें लाभान्वित हुए।