कम्युनिटी इकोलॉजी विषय पर व्याख्यान
राजनांदगांव, शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में, दिनांक 27 सितंबर 2017 को, वनस्पति विज्ञान विभाग के तत्वाधान में, डॉ. श्रीमती सुमन सिंह बघेल, संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में, कम्युनिटी इकोलॉजी विषय पर, डॉ. गुणवंत कुमार चंद्रोल, सहायक प्राध्यापक, कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भिलाई, का अतिथि व्याख्यान आयोजित किया गया । डॉ. चंद्रोल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पादप समुदाय एवं उनके प्रकार, विकास, संगठन, संरचना, उद्गम एवं परिवर्धन के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी , साथ ही उन्होंने समुदाय संरचना में प्रयोग होने वाले लक्षण, जीव धारियों के बीच परस्पर संबंध, तथा जातियों एवं पर्यावरण के बीच संबंध आदि की भी विस्तार से व्याख्या कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । व्याख्यान के अंत में विद्यार्थियों ने संबंधित विषय वस्तु से प्रश्न पूछे, जिनका समाधान डॉ. चंद्रोल द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ. एस. आर. कनौजे, प्राणी विज्ञान विभाग, प्रो. निर्मला जैन, गणित विभाग एवं प्रो. स्वाति तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग सहित अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।