महाविद्यालय में वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह सम्पन्न

शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. गन्धेश्वरी सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 13.02.2020 को पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडिटोरियम नगर पालिक निगम राजनांदगांव में वार्षिक प्रतिभा सम्मान एवं सांस्कृतिक समारोह 12ः00 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम दो चरणां में सम्पन्न हुआ। प्रथम चरण के मुख्य अतिथि- हफीज खान (सदस्य छ.ग. अल्पसंख्यक आयोग), कार्यक्रम के अध्यक्ष- श्री श्रीकिशन खण्डेलवाल जी (पूर्व अध्यक्ष, जिला कांग्रेस समाजसेवी), अतिविशिष्ट अतिथि- श्री विवेक वासनिक, श्री हरिनारायण धकेता, श्री रईस अहमद शकील, श्री राकेश जोशी जी, विशिष्ट अतिथि- श्री विप्लव शर्मा, श्री ऋषिशास्त्री, श्री मामराज अग्रवाल, श्री मुन्ना भाई, अतिथिगण- श्री विजय अग्निहोत्री, विशु अजमानी, सुश्री प्रीति वैष्णव, सुश्री शुभानी वर्मा, श्री राजा यादव, श्री ज्ञानी शंकर प्यासी, द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि श्री नवाज खान, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता, विशिष्ट अतिथि कादिर अंसारी, मोहसीन कुरैशी, राजा गुप्ता, मंयक सोनी, राजू भाई जमीर कुरैशी, तौसीफ गौरी के गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष प्राचार्य व समस्त अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना महाविद्यालय के छात्राआें द्वारा प्रस्तुत किया गया। महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष- श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता के द्वारा छत्तीसगढ़ी राजगीत अरपा पैरी के धार….. की प्रस्तुति दी गई। जिससे समस्त श्रोतागण राजभक्ति गीत से मंत्रमुग्ध हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथियां का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया।


स्वागत के पश्चात प्राचार्य डॉ. श्रीमती गन्धेश्वरी सिंह द्वारा महाविद्यालय का प्रतिवेदन वाचन किया गया तथा 2019-20 की उपलब्धियां से अवगत कराया गया। महाविद्यालय की समस्याआें की ओर भी अतिथियां का ध्यान आकर्षित किया। महाविद्यालय का छात्रसंघ अध्यक्ष- झालेश्वर वर्मा ने महाविद्यालय की समस्याआें को लेकर अतिथियां के समक्ष मांग पत्र प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि श्री हफीज खान ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के छात्र-छात्राआें को पदक प्राप्ति की शुभकामनाएं दी और समस्त समस्याआें का समाधान करने के लिए आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि के करकमलां से 2017-18 तथा 2018-19 – पत्रिका ’अभ्युदय’ का विमोचन किया गया तथा डॉ. नागरत्ना गनवीर के सह-सम्पादन में प्रकाशित इनोवेशन एवं एन्थॉलाजी पत्रिका का विमोचन हुआ। महाविद्यालय में प्रवीण्य सूची में उत्तीर्ण छात्र-छात्राआें कला संकाय में- डामन लाल (बी.ए. प्रथम वर्ष), प्रिया यादव (बी.ए. द्वितीय वर्ष), टिकेश्वरी साहू (बी.ए. तृतीय वर्ष), वाणिज्य संकाय- मुस्कान (बी.कॉम प्रथम वर्ष), सोनिया यादव (बी.कॉम द्वितीय वर्ष), राजेश साहू (बी.कॉम तृतीय वर्ष) तथा विज्ञान संकाय में- गणित विभाग- चेतन लदेर (बी.एससी.प्रथम वर्ष), गीतेश्वर (बी.एससी. द्वितीय वर्ष), पंकज खंडारे (बी.एससी. तृतीय वर्ष), बॉयो- लिलेश दिल्लीवार (बी.एससी. प्रथम वर्ष), अनुष्का कोराने (बी.एससी. द्वितीय वर्ष), संध्या जैन (बी.एससी. तृतीय वर्ष), स्नातकोत्तर गणित विषय में- टिकेश्वरी (एम.एससी. पूर्व), महेन्द्र कुमार (एम.एससी. फाईनल), झालेश्वर वर्मा (एम.एससी. पूर्व रसायनशास्त्र), छात्रसंघ अध्यक्ष, संतोषी (एम.एससी. फाईनल) को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। क्रीडा प्रतियोगिता में- क्रीडाधिकारी श्री परेश वर्मा ने विश्वविद्यालय व राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राआें को मेडल द्वारा सम्मानित किया एवं महाविद्यालय के एन.एस.एस. के छात्र- नीलेश साहू को राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में रेडरिबन कार्यक्रम के तहत सर्वोच्च प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
महाविद्यालय के विद्यार्थियां द्वार राष्ट्र भक्ति गीत, भजन, गजल, एकल गीत, समूह गीत, छत्तीसगढ़ी गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, युगल नृत्य, आंचलिक नृत्य, प्रांतीय नृत्य, छत्तीसगढ़ी कर्मा, पंजाबी, राजस्थानी, भोजपुरी, राष्ट्र भक्ति से ओत -प्रोत रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.आर. कन्नोजे के द्वारा किया गया। अंत में छात्रसंघ की प्रभारी डॉ. निर्मला उमरे द्वारा समस्त अतिथियां का आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य तथा समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राआें का योगदान सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *