शिवनाथ कॉलेज में वृक्षारोपण सह जनभागीदारी समिति की बैठक
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय राजनाँदगाँव में आज दिनांक 10 जुलाई 2021 को डॉ. आई.आर.सोनवानी, संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन एवं श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के मुख्य आतिथ्य एवं झम्मन देवांगन एल्डर मेन, मधुकर बंजारे पार्षद एवं चेयरमेन, सरिता अवधेश प्रजापति पार्षद, हेमू सोनी एल्डर मेन एवं ऋषि शास्त्री वार्ड पार्षद के आतिथ्य में महाविद्यालय परिसर में फलदार एवं छायादार 100 पौधों का रोपण किया गया। फलदार पौधों में आंवला, आम, कटहल, जामुन, मुंनगा, नींबू लगाया गया। सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती प्रज्ञा गुप्ता, अध्यक्ष जनभागीदारी समिति ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्षों का हमारे जीवन में महत्वपूर्ण योगदान हैं। वृक्ष केवल देने का ही कार्य करते हैं, बस उनकी सुरक्षा की जरूरत पड़ती है। कोरोना काल में वृक्षों का महत्व और अधिक बढ़ गया है। वृक्ष ही वर्षा कराते है, मिट्टी को बांध कर रखते हैं, छाया एवं जीवन भर के लिए फल-फूल, औषधी एवं इमारती लकड़ी प्रदाय करते है। हम सभी को हर खाली स्थान में पौध रोपण करना चाहिए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती गुप्ता ने कटहल का पौधा रोपकर किया। इस अवसर पर श्री पंकज गुप्ता, अब्दुल कादिर, राहुल देवांगन, सागर ताम्रकार, डॉ. आनंद वर्गिस, भारत भूषण शर्मा, शिवम गढ़पायले, मयंक सोनी, मोहसिन कुरैशी, अमित जंघेल, अदित्य सिंह बैस, पवन तिवारी, मिथलेश बहेकर, ऋषि शास्त्री वार्ड पार्षद एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
तत्पश्चात श्रीमती प्रज्ञा पंकज गुप्ता, अध्यक्ष जनभागीदारी के मुख्य आतिथ्य एवं बैठक हुई। डॉ. आई.आर.सोनवानी संस्था प्राचार्य ने स्वागत भाषण देते हुए महाविद्यालय विकास हेतु एजेण्डा प्रस्तुत किया, उन्होंने बताया कि महाविद्यालय बाउण्ड्रीवाल टूटी हुई है जिसे निर्माण की आवश्यकता है, साथ ही महाविद्यालय में नये विषय खोलने पर ध्यानाकर्षण किया। सूचना पटल व शेड का निर्माण तथा नये बिल्डिंग के सामने रोड निर्माण करने की आवश्यकता बताई। पौधों की सुरक्षा हेतु फेन्शिंग एवं पानी की समस्या हेतु अमृत योजना के तहत महाविद्यालय में नल कनेक्शन की अपील की। श्रीमती गुप्ता ने कहा कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जावेगा। इस विषयों पर उच्च स्तर पर चर्चा जारी है। सभी से सहयोग की अपील की। श्री ऋषि शास्त्री वार्ड पार्षद ने शीघ्र ही टूटे हुए बाउण्ड्रीवाल को शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया। खेल मैदान के सुधार के संबंध में चर्चा की एवं विद्यार्थियों हेतु हॉस्टल की सुविधा की आवश्यकता जताई। श्री झम्मन देवांगन एल्डर मेन ने महाविद्यालय के विकास हेतु प्रभारी मंत्री से विभिन्न समस्याओं हेतु चर्चा करने की बात कही। श्री मधुकर बंजारे ने महाविद्यालय के विकास हेतु कार्य योजना तैयार कर लोक निर्माण मंत्री से चर्चा करने और महाविद्यालय की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की प्रतिबद्धता प्रगट की।
इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्यगण एवं महाविद्यालयीन जनभागदारी समिति के सदस्य उपस्थित रहें।