शोध प्रविधि पर अतिथि व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में अर्थशास्त्र विभाग में दिनांक 30.03.2022 को ‘शोध प्रविधि’ विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सीमा अग्रवाल, सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र, शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोŸार महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव से उपस्थित हुई। सर्वप्रथम विभागध्यक्ष डॉ. निर्मला उमरे ने अर्थशास्त्र जैसे सामाजिक विज्ञान में शोध की महत्ता पर प्रकाश डाला। शोध न केवल ज्ञान के विकास में सहायक है बल्कि इसे सामाजिक समस्याओं का हल भी खोजा जा सकता है। डॉ. सीमा अग्रवाल ने शोध प्रविधि के अंतर्गत ‘शोध प्रक्रिया को विस्तार से विद्यार्थियों को बताया। किसी भी विषय में शोध करने हेतु सर्वप्रथम समस्या का चुनाव करने के बाद संबंधित साहित्य का अध्ययन/पुनरावलोकन करने की आवश्यकता होती है। अध्ययन के उद्देश्यों का निर्धारण के साथ-साथ समस्या के अनुरूप अध्ययन क्षेत्र का निर्धारण किया जाता है। रिसर्च डिजाइन तैयार के उपरांत विषय के अनुरूप प्राथमिक या द्वितीय संमंक एकत्र करके उन संमकों का वर्गीकरण व सारणीयन करके उनका विश्लेषण करना होता है परिकल्पनाओं की जांच शोध का मुख्य बिन्दु होता है शोध प्रक्रिया की अंतिम कड़ी में रिपोर्ट लेखन या थीसिस तैयार करना होता हैं। इस प्रकार शोध के माध्यम से तथ्यों का गहराई से विश्लेषण किया जाता है। अंत में धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विषय की प्राध्यपक एलिजाबेभ भगत ने किया। कार्यक्रम में कला संकाय के विधार्थियों के अतिरिक्त महाविद्यालय के प्राध्यापक व अन्य स्टॉफ भी उपस्थित था।