साइंस कॉलेज में पादपों के विशिष्ट औषधिक महत्व पर व्याख्यान
राजनांदगांव। शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय, राजनांदगांव में प्राचार्य डॉ. निर्मला उमरे के कुशल मार्गदर्शन एवं डॉ. स्वाति तिवारी वनस्पति विज्ञान विभाग के नेतृत्व में अतिथि व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डॉ. वन्दना ढिंढोरे, सहायक प्राध्यापक (वनस्पतिशास्त्र) शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोŸार महाविद्यालय बालोद (छ.ग.) के द्वारा श्श्भ्पककमद टंसनमे व िच्संदजेश्श् विषय पर विशिष्ट व्याख्यान दिया गया। डॉ. वंदना ढिंढोरे द्वारा प्रकृति में व्याप्त कुछ पादपों के विशिष्ट औषधिक महत्व तथा उनसे होने वाले रोगों के निदान के संदर्भ में विद्यार्थियों से द्विपक्षीय चर्चा के रूप में व्याख्यान प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।