RED RIBBON CLUB
"The Silent Service is all together too silent. It's important to begin to highlight the critical importance of the Silent Service to our national security."
About Red Ribbon Club
महाविद्यालय में सत्र 2009-10 से प्रतिवर्श रेड बिन क्लब का गठन किया जाता है, क्लब के प्रमुख उद्देष्य निम्न है –
- युवाओं को HIV/AIDS यौन रोग तथा उससे संबंधित मुद्दों पर सही व पर्याप्त जानकारी देना।
- युवाओं को (खासकर महिलाओं) एैसी परिस्थिति से अवगत कराना जहां उनका षोशण हो सकता है।
- HIV/AIDS ग्रस्त व्यक्तियों के प्रति भेदभाव को दूर करना।
- यौन रोग/HIV/AIDS /नषें को रोकने से संबंधित स्वास्थ्य सेवाओं तक युवाओं की पहूंच बनाना।
- युवाओं को षासकीय/गैर षासकीय / सामूहिक संस्थाओं के बीच कडी का काम करना।
- स्वैच्छिक रक्तदान तथा रक्त समूह परीक्षण कराना।
- स्वस्थ जीवन जीने हेतु युवाओं की पीयर टीम/साथी/क्लब बनाना।
- विष्व एड्स दिवस पर कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं का आयोजन करना।
Organized Activities
Session 2017-18
- दिनांक 09.09.2018 को रेड रिबन क्लब का गठन किया।
- दिनांक 10.10.2017 को रक्तदान कार्यक्रम में 17 छात्रों ने रक्तदान किया तथा 100 छात्रों ने रक्त परीक्षण करवाया।
- दिनांक 01.12.2017 को विष्व एड्स दिवस के अवसर पर बसंतपुर वार्ड में जागरुकता रैली का आयोजन, डाॅ.बी.एल.कुमरे द्वारा जागरुकता व्याख्यान।
- छ.ग. एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के तत्वाधान में ‘‘भ्प्ट संक्रमण से बचाव’’ विशय पर निबंध, भाशण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
Session 2018-19
- दिनांक 15.09.2018 को रेड रिबन क्लब का गठन।
- दिनांक 01.10.2018 को महाविद्यालय के 20 छात्रो ने रक्तदान किया।
- दिनांक 01.12.2018 को विष्व एड्स दिवस के अवसर पर रेड रिबन क्लब द्वारा जनजागरुकता रैली का आयोजन तथा व्याख्यान।
- छ.ग. एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के तत्वाधान में ‘‘भ्प्ट संक्रमण से बचाव’’ विशय पर निबंध, भाशण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
Session 2019-20
- दिनांक 03.09.2019 को रेड रिबन क्लब का गठन।
- वर्ष भर किये जाने वाले प्रस्तावित कार्य योजना।
- दिनांक 01.10.2019 को महाविद्यालय के 17 छात्रों ने रक्तदान किया।
- दिनांक 27.11.2019 को डाॅ.बी.एल.कुमरे द्वारा एड्स पर व्याख्यान तथा 28.11.2019 को छ.ग. एड्स नियंत्रण समिति रायपुर के तत्वाधान में ‘‘भ्प्ट संक्रमण से बचाव’’ विशय पर निबंध, भाशण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
- दिनांक 30.11.2019 को गौरव पथ में एड्स जागरुकता रैली तथा महाविद्यालय में एड्स कांउस्लर द्वारा व्याख्यान।
- दिनांक 01.12.2019 को महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब को भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा राश्ट्रीय सम्मान मिला। कार्यक्रम का आयोजन केदारनाथ साहनी आॅडिटोरियम नई दिल्ली में किया गया जिसके मुख्य अतिथि डाॅ.हर्शवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रहें।
- दिनांक 26.02.2020 को महाविद्यालय में एड्स जागरुकता पर व्याख्यान।
Session 2020-21
- 01.12.2020 – Aids Awareness Program at College Campus.
- 12.01.2021 – National Youth Day – Eassy & Painting Competition on topic “Protection from HIV infection”.
Session 2021-22
- 23.10.2021 – Aids Awareness Program at College Campus.
- 23.10.2021 – Blood Donation Program – 13 Units.
- 01.12.2021 – World Aids Day – Speech, Eassy, Poster Competition.
- 12.01.2022 – National Youth Day – Speech, Eassy, Poster Competition Competition on Aids Awareness.