Workshop on Instrumentation from 27 to 29 June 2022 Organize by Botany and Zoology Department.
राजनांदगांव-शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 27 से 29 जून 2022 तक डॉ.सुमन सिंह बघेल संस्था प्राचार्य के मार्गदर्शन में वनस्पति विज्ञान व प्राणी विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में Instrumentation विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। डॉ.बघेल संस्था प्राचार्य ने कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान हो रहे हैं। उन्हे नये-नये उपकरणों की जरूरत होती है, कार्यशाला में उपकरणों के उपयोग संबंधी चर्चा होगी, ये उपकरण हमारे जीवन के आवश्यक अंग है। उन्होंने कार्यशाला की सफलता हेतु शुभकामना दी। डॉ.एस.आर.कन्नौजे प्राणी विज्ञान विभाग व डॉ.स्वाती तिवारी वनस्पति विज्ञान ने कार्यशाला के उद्ेश्यों एवं प्रासंगिकता से अवगत कराया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि डॉ.सुशीलचंद्र तिवारी अतिरिक्त संचालक उक्त शिक्षा विभाग दुर्ग संभाग ने कहा कि विज्ञान के विकास में उपकरणों की निर्णायक भूमिका होती है, इसके कारण ही नई-नई खोज हो सके है, उपकरण प्रयोगशाला की शोभा न बने बल्कि इसकी उपयोगिता दिखे। विद्यार्थी उपकरणों का उपयोग कर शोध के क्षेत्र में अपना योगदान दे सके। प्रथम दिवस में डॉ.बरना पाल मजुमदार विषय विशेषज्ञ महिला महाविद्यालय भिलाई ने स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के सिद्धांत, संरचना, कार्यविधि, अनुप्रयोग से अवगत कराया। द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में डॉ. सोनिया बजाज श्री शंकराचार्य महाविद्यालय भिलाई ने क्रोमेटोग्राफी के प्रकार, सिद्धांत व अनुप्रयोग पर विस्तार से जानकारी दी, तत्पश्चात डॉ. ओंकार प्रसाद चंद्रा शासकीय महाविद्यालय निकुम ने इलेक्ट्रोफोरेसिस के कार्यविधि, संरचना, प्रकार व महत्ता के संबंध में जानकारी प्रदान की। तृतीय दिवस के प्रथम सत्र में डॉ.हेमा कुलकर्णी शासकीय महा.जामगांव द्वारा सेन्ट्रीूफ्यूगेेशन तकनीक पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई, द्वितीय सत्र में डॉ.पूर्णिमा सेठ शास.महा.खुर्सीपार ने रिकाम्बीनेट डी.एन.ए.टेक्नोलॉजी से संबंधित तकनीको व उपकरणों की विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
डॉ.सुमन सिंह बघेल संस्था प्राचार्य ने समापन अवसर पर कहा कि यह कार्यशाला निश्चित ही विद्यार्थी, शोधार्थी, प्राध्यापकों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी व छत्तीसगढ़ राज्य के अलावा अन्य राज्य से प्रतिभागी इस कार्यशाला से लाभांवित हुए।