शिवनाथ कॉलेज में कौमी एकता दिवस मनाया गया

राजनांदगांव । शासकीय शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 19/11/2020 को भारत रत्न, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस को कौमी एकता दिवस के रूप में मनाया गया । डॉ. आई.आर. सोनवानी संस्था प्राचार्य ने उपस्थित स्टाफ को कौमी एकता शपथ दिलाई तथा कहा कि ‘‘श्रीमती गांधी ने सभी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के लोगों को साथ लेकर चलने का गुण था, वो गरीबों की मसीहा कहलाती थी, उन्होंने भारत छोड़ो आन्दोलन में भाग लिया तथा अनेक बार जेल भी गयी। अपने पिता के मृत्यु पश्चात् पूर्ण रूप से देश सेवा में जुट गई, वे देश के बहुत ही महत्वपूर्ण पदों पर रही, वे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री रही, सिंडिकेट को अलग किया, बैंको का राष्ट्रीयकरण किया, बंगलादेश का निर्माण किया वे 20 वीं सदी की विश्व राजनितिक मंच की एक महान राजनेता थी, उनका जीवन उपलब्धियों से भरा रहा ।
डॉ. एस.आर. कन्नोजे रा.से.यो. अधिकारी ने कहा कि, श्रीमती गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना को देखते हुए भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया गया । सत्र 1976 में मदर्स एवार्ड प्रदान किया गया । 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही अंगरक्षकांे ने गोली मारकर हत्या कर दी, भारत का प्रकाशमान सूरज हमेशा के लिए अस्त हो गया, करोड़ों दिलों में राज करने वाली प्रियदर्शनी सदा-सदा के लिए खामोश हो गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *